बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कहीं 'बिदेसिया नाच' तो कहीं 'गांजा पार्टी' - Migrant labor

बिहार में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर एक तरफ बदहाली और अव्यवस्था की खबरें आ रही हैं, तो दूसरी तरफ अब क्वॉरेंटाइन सेंटर से मौज मस्ती की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

कटिहार का वायरल वीडियो
कटिहार का वायरल वीडियो

By

Published : May 20, 2020, 12:02 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के कहर से आज जब पूरा देश परेशान है, सरकार लॉकडाउन जैसे तमाम एहतियाती कदम उठा रही है कि इस बीमारी पर नियंत्रण रहे. ऐसे कठिन हालातों में बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कहीं बिदेसिया नाच, तो कहीं गांजा पार्टी की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

समस्तीपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 'बिदेसिया नाच'
पहला मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में सामने आया. यहां देशरी पंचायत के करर्ख मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सोमवार की पूरी रात बिदेसिया नाच का आयोजन किया गया. दरअसल, सेंटर में रह रहे प्रवासियों में कुछ लोक कलाकार भी शामिल हैं, ये बात जब मुखिया को पता चली तो उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवा दिया.

समस्तीपुर में 'बिदेसिया नाच'

वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बारे में सीओ उदयकांत मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनुशासनहीनता और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

कटिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 'गांजा पार्टी'
दूसरा मामला, बिहार के कटिहार जिले के अहमदाबाद प्रखंड के बैरिया उच्च विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर की है, यहां सेंटर के भीतर कुछ लोग तेज संगीत के साथ गांजा का कश लगाते देखे जा सकते है. वीडियो में यह दिख रहा है कि चार युवक एक कमरे में हैं. सभी गाना सुन रहे हैं, साथ ही एक युवक वीडियो बना रहा है. सेंटर में रह रहे सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं और पिछले दिनों स्पेशल ट्रेन से दूसरे राज्यों से लौटे हैं. इस बीच, वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

कटिहार का वायरल वीडियो

21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटरों में रहना जरूरी
कोरोना वायरस का असर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर हर प्रशासन को चिंता में डाले हुए हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार ने 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने का निर्देश दिया है. 21 दिन बाद ही सभी को घर लौटने की इजाजत दी जाएगी.

  • नोट: हालांकि, ईटीवी भारत दोनों वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details