कोरोना टीका लेने वालों की नहीं बढ़ रही संख्या, लक्ष्य का 50% भी नहीं हो पाया वैक्सीनेशन
कई कोशिशों के बावजूद बिहार के कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. 1 लाख 3 हजार 891 लोगों का टीकाकरण किया गया है. लक्ष्य के अनुसार अब तक 2 लाख 37 हजार लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए था.
बिहार स्वास्थ्य विभाग
By
Published : Jan 28, 2021, 10:05 PM IST
पटना: कई कोशिशों के बावजूद बिहार के कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. हाल यह है कि वैक्सीन लेने वालों की संख्या में वृद्धि के बजाय वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में कमी की गई है.
राज्य सरकार ने 301 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए थे. प्रतिदिन एक सेंटर में 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य का 50% लोग ही टीका लेने आए. बिहार के 9 मेडिकल कॉलेज, 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडल अस्पताल और 208 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ 5 निजी मेडिकल कॉलेज और 36 निजी संस्थानों में भी टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
1.3 लाख लोगों ने लिया टीका 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बिहार में 1 लाख 3 हजार 891 लोगों का टीकाकरण किया गया है. हालांकि लक्ष्य के अनुसार अब तक 2 लाख 37 हजार लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए था. इस अनुसार राज्य में अब तक लक्ष्य के 50 फीसदी लोगों का भी टीकाकरण नहीं हो सका है. गौरतलब है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड पोर्टल पर अब तक 4 लाख 67 हजार 684 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.