बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना टीका लेने वालों की नहीं बढ़ रही संख्या, लक्ष्य का 50% भी नहीं हो पाया वैक्सीनेशन - कोरोना टीकाकरण अभियान बिहार

कई कोशिशों के बावजूद बिहार के कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. 1 लाख 3 हजार 891 लोगों का टीकाकरण किया गया है. लक्ष्य के अनुसार अब तक 2 लाख 37 हजार लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए था.

bihar health department
बिहार स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 28, 2021, 10:05 PM IST

पटना: कई कोशिशों के बावजूद बिहार के कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है. हाल यह है कि वैक्सीन लेने वालों की संख्या में वृद्धि के बजाय वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में कमी की गई है.

राज्य सरकार ने 301 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए थे. प्रतिदिन एक सेंटर में 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य का 50% लोग ही टीका लेने आए. बिहार के 9 मेडिकल कॉलेज, 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडल अस्पताल और 208 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ 5 निजी मेडिकल कॉलेज और 36 निजी संस्थानों में भी टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

1.3 लाख लोगों ने लिया टीका
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बिहार में 1 लाख 3 हजार 891 लोगों का टीकाकरण किया गया है. हालांकि लक्ष्य के अनुसार अब तक 2 लाख 37 हजार लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए था. इस अनुसार राज्य में अब तक लक्ष्य के 50 फीसदी लोगों का भी टीकाकरण नहीं हो सका है. गौरतलब है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड पोर्टल पर अब तक 4 लाख 67 हजार 684 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन नहीं लेने का नतीजा? मनेर PHC चिकित्सा पदाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव

कब कितने स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

डेट सेंटरों की संख्या टीका लेने वालों की संख्या लक्ष्य
16 जनवरी 301 18122 30100
18 जनवरी 298 14745 29800
19 जनवरी 298 14013 29800
21 जनवरी 296 15592 29600
23 जनवरी 272 12351 27200
25 जनवरी 261 12075 26100
28 जनवरी 311 16993 31100

ABOUT THE AUTHOR

...view details