बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 नवनिर्वाचित एमएलसी ने ली शपथ, सदस्यों ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं - नवनिर्वाचित विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर

शिक्षक और स्नातक नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ले ली. इस दौरान शपथ लेने के बाद सदस्यों ने अपनी प्राथमिकता भी बताई. विधान परिषद का कार्यकाल ऐसे तो बहुत छोटा है और इस बार जरूरी कामकाज का ही निपटारा होगा.

नवनिर्वाचित एमएलसी ने गिनाईं अपनी प्राथमिकता
नवनिर्वाचित एमएलसी ने गिनाईं अपनी प्राथमिकता

By

Published : Nov 22, 2020, 11:29 PM IST

पटना: विधान परिषद के नवनिर्वाचित स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 8 सदस्यों ने आज विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली है और सभी ने अपनी प्राथमिकता तय कर ली है.

रोजगार सरकार की प्राथमिकता- देवेश चंद्र ठाकुर
विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, हालांकि महागठबंधन की सरकार नहीं बनी. इसके बावजूद रोजगार अब आने वाले दिनों में बड़ा मुद्दा बनना तय है. जदयू के नवनिर्वाचित विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शपथ लेने के बाद कहा कि रोजगार हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है और सरकार की प्राथमिकता में से एक है.

नवनिर्वाचित एमएलसी ने गिनाईं अपनी प्राथमिकता

वित्त रहित शिक्षकों को दिलाएंगे न्याय- संजय कुमार
वहीं, सीपीआई के नवनिर्वाचित विधान पार्षद संजय कुमार सिंह का कहना है कि वित्त रहित शिक्षकों को न्याय मिले इसके लिए आगे काम करेंगे. लंबे समय से यह मामला चल रहा है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त में जो कमियां हैं उसमें सुधार हो सके उसका भी प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details