पटना: राज्य में सरकार भूमि-विवाद निपटाने के लिए अब चौकीदार की भी मदद ली जा रही है. चौकीदार द्वारा दिए जा रहे सूचना के आधार पर हजारों ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनकी जानकारी थाना या अन्य किसी कोर्ट को नहीं है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जमीन-विवाद मामले पर ग्रामीण चौकीदारों से भी इनपुट लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें..मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट
चौकीदारों की सूचना के आधार पर हो रहा काम
इसके अलावा चौकीदारों ने ही अभी जानकारी दी है कि ऐसे कई मामले हैं जो छोटे हैं. लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं. चौकीदारों की सूचना के आधार पर हर शनिवार को थाने में सीओ और थानाध्यक्ष के साझा अदालत में इन मामलों को भी देखे जाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. चौकीदारों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्यभर में 8082 मामले सामने आए हैं, जिनमें 6574 जमीन के मामले 1508 छोटे और आर्थिक अपराध के मामले हैं.