बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस CEC की हुई बैठक,सूत्रों के अनुसार इन सीटों के लिए इन उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन - patna

नई दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में बिहार में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.

कांग्रेस

By

Published : Mar 29, 2019, 2:49 AM IST

नई दिल्ली: गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह मौजूद थे. बैठक में बिहार में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कांग्रेस कर चुकी है, बची हुई 6 सीटों पर प्रत्याशी कौन होंगे इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई.


कांग्रेस 6 प्रत्याशियों के नामों का एलान जल्द कर सकती है, 29 मार्च को औपचारिक एलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार सासाराम से मीरा कुमार, सुपौल से रंजीता रंजन, मुंगेर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा, समस्तीपुर से अशोक राम उम्मीदवार हो सकते हैं. बेतिया या वाल्मीकिनगर से कीर्ति आजाद को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.


बता दें कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में है और उसे 9 सीट लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मिला है. कांग्रेस तीन सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कटिहार से तारिक अनवर,पूर्णिया से पप्पू सिंह और किशनगंज से मोहम्मद जावेद कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details