पटना: बिहार में इन दिनों हो रही तेज बारिश (Rain In Bihar) के कारण गंगा (Ganga River) और सोन का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण अब पटना से सटे दियारा इलाके में तबाही देखने को मिल रही है. पटना से सटे मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के आधा दर्जन पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो (Flood Condition In Maner) चुके हैं. बीजेपी नेता जीवन कुमार ने इन इलाकों का दौरा किया.
यह भी पढ़ें-पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी
गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पंचायत के हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के हल्दी छपरा बाजार ,नयका बाजार, महावीर टोला, रामनगर, छिहत्तर टोला, रत्नटोला, मनेर राम घाट पुल, हुलासी टोला, इसलामगंज आदि गांव में 5 से 6 फीट तक गंगा का पानी बढ़ चुका है. गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
बाढ़ के कारण इन गांव में लगे हजारों एकड़ में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है. वहीं बाढ़ में फंसे गांव के लोगों को अब तक सरकार की तरफ से मदद ना मिलने के कारण काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि केवल सरकार कागजों पर ही काम करती है और भाषण देती रहती है. लेकिन अभी तक दियारा के निचली इलाकों में सरकारी मदद तक नहीं पहुंची है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत शिविर और सहायता पीड़ितों तक नहीं पहुंच पा रही है.
इस साल बाढ़ बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. लोग तैरकर आ जा रहे हैं. सरकार की ओर से नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है. ऊंचे स्थानों में लोग शरण लिए हुए हैं. मवेशी के चारा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हमारे फसल बर्बाद हो चुके है.-बबन यादव, ग्रामीण
कुछ दिन पहले पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मनेर क्षेत्र के दियारा इलाके का जायजा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार की तरफ से सहायता पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन की तरफ से दो बड़े नाव की व्यवस्था की गई है.