पटना: राजधानी पटना में दशहरे की धूम है. लोग अपने घरों से निकल कर मां दुर्गा के पंडालों में पहुंच रहे हैं. नवरात्रि की नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. राजधानी का हृदय स्थल कहे जाने वाला डाकबंगला चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ है.
आयकर गोलंबर से लेकर डाकबंगला तक भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. महानवमी के अवसर पर श्रद्धालु पूरे परिवार समेत माता की भव्य प्रतिमाओं का दर्शन कर रहे हैं. डाकबंगला चौराहा पर मैसूर के प्रसिद्ध श्रीकांतेश्वर महादेव मंदिर के स्वरूप में बने भव्य पंडाल की तरफ लोगों की नजर बरबस चली जाती है.
डाकबंगला चौराहे में लोगों का हुजूम डाकबंगला चौराहा पर पंडाल की भव्यता देखते बनती है. आशियाना नगर में मां के भव्य रूप को देखने के लिए श्रद्धालु परिवार समेत पहुंच रहे हैं.
आशियाना में मां का भव्य रूप कंकड़बाग में उमड़ी भीड़
कंकड़बाग और अशोकनगर मेन रोड में लायंस क्लब की प्रतिमा की सजावट देखते ही बनती है.
कंकड़बाग में मां का दरबार बोरिंग रोड चौराहे पर लगा मेला
बोरिंग रोड चौराहा पर वेलूर मठ के स्वरूप में बना पंडाल भी काफी आकर्षक है. यहां लगे मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
बोरिंग रोड चौराहे का दृश्य बंगाली अखाड़ा में उमड़ा जनसैलाब
बंगाली अखाड़ा स्थित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है. यहां भी मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, बच्चे यहां सजी दुकानों से गुब्बारे और खिलौने खरीद रहे हैं.
बंगाली अखाड़ा स्थित मां का दरबार कदमकुआं में लोगों की भीड़
कदमकुआं चूड़ी मार्केट के पास कंबोडिया के बुद्ध मंदिर एवं डोमनभगत लेन में मथुरा के बरसाने के मंदिर के स्वरूप में पंडाल बनाया गया है.
रानीबाग में मां की भव्य प्रतिमा रानीपुर में पर्व की धूम
रानीपुर में मां काली के रूप में विराजमान माता का भव्य रूप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
- राजधानी पटना में विजयदशमी या दशहरे के एक दिन पहले ही लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गश्ती लगातार की जा रही है.