पटना: दनियावां में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को बन्द कराने पहुंचे पटना के जिलाधिकारी चन्द्रेशखर सिंह ने कहा कि जिले केकिसान अपनी मांग को संवैधानिक तरीके से रखें. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि सरकार आपकी सेवा में निरंतर है. आप सरकार की योजनाओं को साकार करने में मदद करें.
ये भी पढ़ें...प्लानिंग पर फिर सकता है पानी ! वैलेंटाइन डे को लेकर बजरंग दल ने फरमान जारी कर दी ये चेतावनी
किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिलाधिकारी ने आक्रोशित किसानों से कहा कि आपकी मांग जायज है. कुछ किसानों के जमीन को आवासीय मुआवजा दिया गया है. आपलोगों की मांग भी जल्द पूरी होगी. लेकिन कार्य को अवरुद्ध ना करें. हम सभी आपके साथ हैं. वहीं, किसानों ने कहा कि आवासीय मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें...पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
किसानों के मांग का समर्थन
गौरतलब है कि बाते एक सप्ताह से दनियावां में सड़क निर्माण का कार्य को किसानों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था. क्योंकि उस सड़क में लगे किसानों के जमीन को किसानी मुआवजा नहीं बल्कि आवासीय मुआवजा चाहिए. इसको लेकर किसान कार्यों को अवरुद्ध कर जमकर प्रदर्शन कर काम को रोक दिया था. जिसे जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद चालू किया गया.