बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जू और पार्कों में दिख रहा ठंड का असर, घट गई दर्शकों की संख्या - bihar cold weather

राजधानी पटना सहित बिहार में लगातार ठंड का कहर जारी है. इसका असर पटना के पार्कों और जू में भी देखने को मिल रहा है. ठंड ज्यादा रहने के कारण पटना जू और पार्कों में दर्शकों की संख्या लगातार कम देखी जा रही है.

patna zoo
पटना जू

By

Published : Jan 30, 2021, 10:03 PM IST

पटना:राजधानी पटना सहित बिहार में लगातार ठंड का कहर जारी है. इसका असर पटना के पार्कों और जू में भी देखने को मिल रहा है. ठंड ज्यादा रहने के कारण पटना जू और पार्कों में दर्शकों की संख्या लगातार कम देखी जा रही है.

ठंड के कारण छुट्टी के दिन भी लोग अपने परिवार के साथ घूमने नहीं निकल रहे हैं. यही कारण है कि पटना का सबसे बड़ा पार्क इको पार्क भी वीरान सा दिख रहा है. अभी जिस तरह का मौसम है लोग पार्क या जू में जाना पसंद नहीं करते हैं. दर्शकों को इंतजार है कि कब धूप खिले और गुनगुने धूप का मजा लेने पार्क और जू आएं.

पटना का इको पार्क

यह भी पढ़ें-पटना: गर्दनीबाग हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, अस्पताल अधीक्षक ने सबसे पहले लिया टीका

ठंड के चलते घर से नहीं निकल रहे लोग

"मैं जहानाबाद का रहने वाला हूं. पटना आया था तो सोचा कि जू घूम लूं. ठंड ज्यादा है, जिसके चलते थोड़ी देर में ही बाहर आ गया. वैसे भी जू में आज दर्शक बहुत कम हैं."- सुमन कुमार

"आज बहुत कम लोग यहां आए हैं. ठंड के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. धूप होगा तो दर्शक आएंगे."- शिव कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details