पटना:राजधानी पटना सहित बिहार में लगातार ठंड का कहर जारी है. इसका असर पटना के पार्कों और जू में भी देखने को मिल रहा है. ठंड ज्यादा रहने के कारण पटना जू और पार्कों में दर्शकों की संख्या लगातार कम देखी जा रही है.
ठंड के कारण छुट्टी के दिन भी लोग अपने परिवार के साथ घूमने नहीं निकल रहे हैं. यही कारण है कि पटना का सबसे बड़ा पार्क इको पार्क भी वीरान सा दिख रहा है. अभी जिस तरह का मौसम है लोग पार्क या जू में जाना पसंद नहीं करते हैं. दर्शकों को इंतजार है कि कब धूप खिले और गुनगुने धूप का मजा लेने पार्क और जू आएं.
यह भी पढ़ें-पटना: गर्दनीबाग हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, अस्पताल अधीक्षक ने सबसे पहले लिया टीका