बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में अपराध का कहर : सुनसान खेत से युवक का शव बरामद - PATNA LOCAL NEWS

राजधानी में बढ़ते अपराध के आगे पुलिस सुस्त दिख रही है. जहां प्रतिदिन लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक का शव बरामद किया गया है.

पटना
सुनसान खेत से युवक का शव बरामद

By

Published : Mar 20, 2021, 1:54 PM IST

पटना:राजधानी में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं. लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है. फिर एक घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है.

बाईपास थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित सुनसान खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को स्थानीय लोगों पहले ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. खेत से शव मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details