बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स के पास दुकान की मुंशी का लटका शव बरामद

एम्स के पास एक दुकान के मुंशी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. शव बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान जय स्टील के पीछे एक कमरे में रस्सी से लटका पाया गया.

फुलवारीशरीफ थाना
फुलवारीशरीफ थाना

By

Published : Feb 27, 2021, 10:31 PM IST

पटना: पटना एम्स के पास भुसौला दनापुर गोलम्बर के पास एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान जय स्टील में बतौर मुंशी काम करने वाले व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. अरवल जिला के कुर्था थाना के प्रतापुर गांव निवासी महेंद्र यादव (45 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मुंशी महेंद्र की लाश उसी जय स्टील के पीछे वाले कमरे में रस्सी के फंदे से लटका पाया गया, जहां वह काम करता था. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी और लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी.

ये भी पढ़ें- बंगाल में सियासी मुकाम ढूंढने में जुटी RJD, सवाल- क्या तेजस्वी को मिलेगा लाभ?

चर्चाओं का बाजार गर्म
लोगों में चर्चा है कि आखिर एक माह पहले ही यहां काम करने आये मुंशी ने क्यों सुसाइड कर ली. इससे पहले वह राजस्थान में धागा मिल में काम करता था. वहीं जब इसकी खबर कुर्था के प्रतापुर गांव पहुंची, तब मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन पटना पहुंचे. मृतक के पिता वासुदेव यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं. लेकिन बेटी की शादी विवाह के लिए उनका बेटा महेंद्र हमेशा चिंतित रहता था.

बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अब पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मुंशी महेंद्र ने खुद सुसाइड कर ली या उसकी हत्या कर शव को फंदे से टांग आत्महत्या का रूप दिया गया है.

सुसाइड मान कर हर पहलुओं की हो रही है जांच
फिलहाल पुलिस भी इस मामले को सुसाइड मान कर ही जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक भुसौला दानापुर के मोड़ के पास संतोष कुमार की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान जय स्टील में महेंद्र यादव काम करते थे. महेंद्र अपनी बेटी की शादी के लिए चिंतित रहता था. इसके आलावा परिवार में पत्नी लालती देवी, पिता वासुदेव यादव और दो बेटे नागेन्द्र व धीरेन्द्र कुमार हैं. बेटी की शादी के लिए चिंतित मुंशी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details