पटना: पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर गंगा में डूब कर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. युवक ने गंगा में डूब कर खुदकुशी की या फिर नहाने के दौरान गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गई, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.
नदी के पास जुटी लोगों की भीड़ कुछ मोबाइल नंबर हुए हैं बरामद
पुलिस अज्ञात युवक के पास से कुछ मोबाइल नंबर बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात युवक की पहचान और मौत के कारणों को तलाशने में जुट गई है.