पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद इस बार टॉप 10 में 101 बच्चों ने जगह बनाई है. वहीं 101 बच्चों में पटना के नौबतपुर की रहने वाली एक साधारण परिवार की बच्ची ने टॉप 10 में दसवां स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. साधारण परिवार से आने वाली नंदनी कुमारी ने नौबतपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय से दसवीं की परीक्षा देकर 475 अंक प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश
पूरे गांव में खुशी का है माहौल
आपको बता दें कि नौबतपुर की नंदनी ने सोमवार को घोषित मैट्रिक की परीक्षा में 475 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनायी है. उसकी इस सफलता से उनके माता-पिता, स्वजन व समाज के साथ ही उसके गुरुजन एवं स्कूल परिवार गौरवान्वित हैं.
नंदनी के पिता राजेश कुमार चौरसिया की पान की दुकान है. मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. दो बहनों और दो भाइयों में नंदनी सबसे बड़ी है. वहीं नंदनी की सफलता से आसपास के पूरे गांव में खुशी का माहौल है. कई लोगों ने मिठाइयां भी बांटी.