बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस डाक बंगला चौराहे पर लगा रहता था जाम, वहां होली के दिन पसरा है सन्नाटा - डाक बंगला चौराहा

पटना में होली के दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन की सख्ती के कारण और सरकार की ओर से की गई अपील के कारण बहुत कम लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

patna
पटना का डाक बंगला चौराहा

By

Published : Mar 29, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:05 PM IST

पटना: होली के दिन भी बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि गाहे-बगाहे कुछ युवा होली की मस्ती में सराबोर दिखाई जरूर दे जाते हैं. लेकिन पटना के ज्यादात्तर इलाकों की सड़कें और गलियां विरान सी पड़ी हैं. इस नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है कि ये आनेवाले दिनों लॉकडाउन लगने का कोई एग्जांपल दे रहे हों.

सुनसान पड़ी है बिजी रहने वाली सड़कें

इसे भी पढ़ें:कोरोना महामारी के बावजूद बच्चों में दिख रहा है होली का खुमार

डाक बंगला चौराहा पड़ा है सुनसान
ये जो मौजूदा तस्वीर आप देख रहे हैं ये पटना के भीड़-भाड़ वाले इलाके डाक बंगला चौराहे की है. जहां आमतौर पर इस समय गाड़ियों की लंबी कतारे लगी रहती हैं. लेकिन आज होली के दिन इन सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इस सन्नाटे का कारण कोई लॉकडाउन नहीं बल्कि सरकार की सख्त गाइडलाइंसका नतीजा है. बता दें कि हर साल होली के मौके पर इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहती थीं. लेकिन इस बार पूरा डाक बंगला चौराहा सुन्न पड़ हुआ है.

जिस डाक बंगला चौराहे पर लगा रहता था जाम, वहां होली के दिन पसरा है सन्नाटा

इक्का-दुक्का दिख रहे लोग
दरअसल, इस बार प्रशासन की सख्ती साफ नजर दिख रही है. सरकार ने भी लोगों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दे रखी है और यही वजह है कि ज्यादातर दुकानें बंद पड़ी हैं. सड़कों पर गाहे-बगाहे बाइक पर मस्ती करते युवा दिख रहे हैं लेकिन भीड़ नहीं है. गलियों में भी लोग नजर नहीं आ रहे. बच्चों और युवाओं की टोली जरूर कुछ जगहों पर दिखी, लेकिन डाक बंगला चौराहा तो पूरा सुनसान पड़ा है.

Last Updated : Mar 29, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details