पटना: कोरोना संकट से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के कारण बिहार में राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है. बिहार विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. पिछले दिनों सत्ताधारी दल ने अपने विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों, विधायकों, जिला और प्रखंड स्तर के साथ पार्टी के विभिन्न संगठनों के लोगों से फीडबैक लिया. सीएम आगे की रणनीति पर भी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम के इस बैठक के बाद कोरोना संकट के बीच में ही चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी है.
कोरोना के साथ चुनाव पर भी नीतीश कुमार की नजर
बिहार में लॉक डाउन के लागू हुए डेढ़ महीना से अधिक हो चुका है. चुनावी साल होने के बावजूद राजनीतिक गतिविधियां ठप है. अधिकांश पार्टियों के कार्यालय पर ताले लटके हुए हैं. हालांकि बीजेपी के पार्टी कार्यालय में पिछले दो-तीन दिनों से गतिविधियां दिख रही है. चुनावी तैयारी को लेकर भी मंथन भी हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि तेज कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत के कार्यक्रम की लगातार एक अन्ने मार्ग से मॉनिटरिंग तो कर ही रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा भी कर रहे हैं. सीएम नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पार्टी के प्रखंड स्तर तक के नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
'पूरा फोकस कोरोना से राहत-बचाव पर'
मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों से बात की है. मंत्रियों के अलावा विधायकों से भी बात की है. सीएम पार्टी के जिला अध्यक्ष और संगठन के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री का पूरा फोकस कोरोना वायरस से बचाव और राहत को लेकर है. हालांकि चुनाव के लिए तो हम लोग हमेशा तैयार हैं.