बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट शुरू, कोरोना महामारी के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ाने को सियासी दल बेकरार

सत्ताधारी दल के मंत्री चुनाव को लेकर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन शीर्ष नेतृत्व के तरफ से चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार भी चुनाव मैदान में उतरेगी. ऐसे में नीतीश अपनी पार्टी जदयू के साथ बीजेपी नेताओं के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव की आहट शुरू

By

Published : May 14, 2020, 4:12 PM IST

पटना: कोरोना संकट से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के कारण बिहार में राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है. बिहार विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. पिछले दिनों सत्ताधारी दल ने अपने विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों, विधायकों, जिला और प्रखंड स्तर के साथ पार्टी के विभिन्न संगठनों के लोगों से फीडबैक लिया. सीएम आगे की रणनीति पर भी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम के इस बैठक के बाद कोरोना संकट के बीच में ही चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी है.

कोरोना के साथ चुनाव पर भी नीतीश कुमार की नजर
बिहार में लॉक डाउन के लागू हुए डेढ़ महीना से अधिक हो चुका है. चुनावी साल होने के बावजूद राजनीतिक गतिविधियां ठप है. अधिकांश पार्टियों के कार्यालय पर ताले लटके हुए हैं. हालांकि बीजेपी के पार्टी कार्यालय में पिछले दो-तीन दिनों से गतिविधियां दिख रही है. चुनावी तैयारी को लेकर भी मंथन भी हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि तेज कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत के कार्यक्रम की लगातार एक अन्ने मार्ग से मॉनिटरिंग तो कर ही रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा भी कर रहे हैं. सीएम नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पार्टी के प्रखंड स्तर तक के नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'पूरा फोकस कोरोना से राहत-बचाव पर'
मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हम लोगों से बात की है. मंत्रियों के अलावा विधायकों से भी बात की है. सीएम पार्टी के जिला अध्यक्ष और संगठन के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री का पूरा फोकस कोरोना वायरस से बचाव और राहत को लेकर है. हालांकि चुनाव के लिए तो हम लोग हमेशा तैयार हैं.

'फिलहाल चुनाव पर चर्चा नहीं'
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जदयू पार्टी के नेताओं के अलावे भाजपा के विधायकों के साथ भी बात की थी. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह का कहना है कि बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन से उपजे हालातों को लेकर है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना के कारण ठप है चुनावी सरगर्मी
गौरतलब है कि अगर कोरोना संकट नहीं होता, तो इन दिनों बिहार में चुनावी गतिविधियां चरम पर रहती. बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने की संभावना थी. लेकिन चुनाव पर कोरोना संकट का असर पड़ना तय है. अभी विधान परिषद और राज्यसभा के चुनाव पर भी कोरोना संकट का असर पड़ा है. चुनाव आयोग ने हर तरह के चुनाव को स्थगित कर दिया है. ऐसे में बिहार विधानसभा का चुनाव की तारीख कब तय होती है. यह देखना दिलचस्प रहेगा.

चुनाव की तैयारी हो चुकी है शुरू
बता दें कि भले ही सत्ताधारी दल के मंत्रियों की ओर से चुनाव को लेकर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन शीर्ष नेतृत्व के तरफ से चुनाव की तैयारी जरूर शुरू हो गई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार भी चुनाव मैदान में उतरेगी. ऐसे में नीतीश अपनी पार्टी जदयू के साथ बीजेपी नेताओं के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. बीजेपी के नेता तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर रही है. वहीं, प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी में भी तेजस्वी यादव पिछले दिनों दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधायकों से फीडबैक लिया था और अब पटना भी आ चुके हैं. ऐसे में यह साफ है कि बिहार में विभिन्न राजनीतिक दल और संगठन इस कोरोना महामारी के बीच ही चुनावी सरगर्मी बढ़ाने के बेकरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details