बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांग भरने से पहले दूल्हे को आ गई मिर्गी, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौटाई बारात - SHO In Bhagwanganj

पटना से नजदीक दानापुर के भगवानगंज गांव में शादी की (Marriage Broken in Masaurhi) तैयारी चल रही थी. अचानक मंडप पर बैठते ही लड़के को मिर्गी आने लगी. लड़की को जानकारी मिलने के बाद शादी से इंकार कर दिया. पूरा मामला पुलिस के पास भी पहुंचा. पढे़ें पूरी खबर...

दूल्हे को आया मिर्गी
दूल्हे को आया मिर्गी

By

Published : Apr 22, 2022, 8:28 AM IST

मसौढ़ी:पटना से नजदीक मसौढ़ी में दानापुर से भगवानगंज गांव में बारातआई थी. दूल्हे के बारात का साज बाज उस समय समाप्त हो गया, जब दूल्हा मंडप पर बैठा उसके बाद उसे मिर्गी आई. इस बात की खबर दुल्हन को लगी तो दुल्हन ने तुरंत शादी करने से इनकार (Bride refused to marry in Patna) कर दिया. लड़की के द्वारा समय रहते शादी से इनकार करने पर वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के साथ तू-तू मैं-मैं की. उसके बाद दोनों पक्ष थाने तक पहुंचे. थाने में थानाध्यक्ष (BhagwanGanj Police Station) ने वर पक्ष से कहा कि बिना शादी किये ही बारात लेकर लौट जाएं.

ये भी पढ़ें-गहनों से भरा ट्रॉली बैग देखकर बारात में गए स्कार्पियो चालक की नीयत हुई खराब, लेकर हुआ फरार

क्या था मामला: स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि दानापुर से भगवानगंज के पेटीबीघा गांव में बारात आयी थी. दूल्हे की बारात को धूमधाम के साथ दूल्हन पक्ष वाले लोगों ने स्वागत किया. लड़का जब शादी के लिए मंडप पर बैठा उसके बाद उसे मिर्गी आने लगी. जब दुल्हन पक्ष वाले को इस बात की भनक लगी तो दुल्हन कविता ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने बताया कि लड़के पक्ष के तरफ से शादी के पहले बीमारी के बारे में नहीं बताया. हमारी बेटी के साथ शादी करके ये लोग उसका भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे थे. अगर बताया जाता तो हम ये शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते.

मामले में लडकी पक्ष वाले लोगों ने भगवानगंज थाने में जाकर शिकायत किया तो पुलिस ने भी मामले को समझा. शिकायत के बाद घंटों तीखी नोकझोंक और बहस के बाद मामले का निपटारा हुआ. पुलिस की मौजूदगी में घंटों देर तक पंचायती हुई. पुलिस ने उसके बाद दोनों पक्ष को समझाया-बुझाया. उसके बाद दुल्हन के पक्ष में पुलिस ने लड़के पक्ष वाले को उपहार स्वरूप दिए गए पैसे को 2 महीने के अंदर वापस लौटाने के निर्देश दिये. यह भी कहा कि बिना शादी किये ही वापस चले जाएं. उसके बाद वर पक्ष बारात के साथ अपने गांव लौट आया.



ये भी पढ़ें-निकलने वाली थी बारात, घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला



बैरंग लौटी बारात- भगवानगंज थाने की पेटीबीघा गांव में मंडप में चर्चा होने लगी की मंडप में बैठे हुए दूल्हे को मिर्गी आने लगी. उसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. फिर जब दूल्हे के मिर्गी का दौरा खत्म हुआ तो लड़की के शादी से इंकार कर देने पर नोंकझोंक शुरू हो गई. दोनों तरफ से हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. दुल्हन कविता ने साफ शादी करने से इनकार किया. ऐसे में दूल्हे को बिना दुल्हन की बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. दानापुर के चंदेश्वर राय के पुत्र संजय कुमार की शादी भगवानगंज थाने की पेटीबीघा गांव में तय हुई थी. लड़के के पिता अपने बेटे के बारात लेकर आये थे. स्थानीय लोग लड़की के फैसले को खूब सराह रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details