बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में मिले शव की हुई शिनाख्त, अथमलगोला के करनौती गांव का रहने वाला था मृतक - अथमलगोला के सबनीमा गांव का था मृतक

अथमलगोला के सबनीमा से पेट्रोल लेकर चले व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है. मृतक बख्तियारपुर के करनौती गांव का रहने वाला था. जिसका नाम अरुण मांझी था.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Feb 7, 2021, 3:06 PM IST

बख्तियारपुरः करनौती के अथमलगोला के सबनीमा गांव से पेट्रोल लेकर चले व्यक्ति का शव खगड़िया से बरामद किया गया था. लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई थी. अब उसकी पहचान हो गई है.

करनौती गांव का था मृतक
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक बख्तियारपुर के करनौती गांव का रहने वाला था. जिसका नाम अरुण मांझी था.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'हाथरस' कांड, थानेदार बोला- लकड़ी भेजकर जला दो

बोलेरो ड्राइवर था मृतक
वह बोलेरो ड्राइवर था. बता दें कि मृतक अरुण मांझी के परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details