पटना: महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में कटिहार के 17 मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक मजदूर जिले के बलरामपुर प्रखंड के बघार गांव के थे. वहीं, इन 17 मजदूरों में से 3 का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया है. कुछ ही देर में इन शवों को कटिहार भेजा जाएगा.
पुणे हादसे के शिकार मजदूरों का शव पहुंचा पटना, कटिहार के लिए रवाना - labours
पटना एयरपोर्ट पर तीन मजदूरों का शव लाया गया है. सभी शवों को आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कटिहार भेज दिया है.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे तीन शवों को आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने स्पेशल एंबुलेंस से कटिहार रवाना कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले ही आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख की की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर हस्तक्षेप किया था और घोषणा भी मुख्यमंत्री सचिवालय ने की गई थी.
कटिहार के थे सभी मजदूर
दूसरे राज्य में भी बिहार के मजदूरों की अगर मौत होती है तो आपदा प्रबंधन विभाग उनके परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा करती है. महाराष्ट्र में हुई 17 मजदूरों की मौत के बाद बिहार सरकार ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. शेष अन्य मृतक मजदूरों की लाश बागडोगरा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से भेजे गए हैं. जहां से कटिहार भेजा जाएगा क्योंकि और और सब मृतक मजदूर कटिहार जिला के ही थे.