पटना: सीएम नीतीश कुमार के बख्तियारपुर स्थित पैतृक घर को सैनिटाइज किया गया. सोमवार दोपहर नगर परिषद बख्तियारपुर ने सीएम नीतीश के पैतृक घर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया. इस दौरान नगर परिषद के कई कर्मचारी मुस्तैदी के साथ सैनिटाइजेशन के काम में लगे दिखाई दिये.
जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार के पैतृक घर में सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल चार सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जो बीएमपी-14 बटालियन के थे. कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में इस रिपोर्ट के उजागर होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. संक्रमण कैसे हुआ, इसका खुलासा नहीं हो सका है. जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में सीएम के पैतृक आवास का सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है. वहीं आसपास के लोग भी इस बात को लेकर हैरान नजर आ रहे हैं.