बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन पर उद्घाटन से पहले होने लगा हादसा, तीन लोग घायल - पटना में फोरलेन पुल में तीन लोग जख्मी

इंद्रपुरी-दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन पर बड़ा हादसा हुआ. घटना में शामिल दो युवक इंद्रपुरी के बताए गए हैं. एक पुनाईचक का बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन पर आगजनी कर यातायात बाधित करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने लोगों को शांत किया.

फोरलेन पुल पर लगा दिशा सूचक बैनर
फोरलेन पुल पर लगा दिशा सूचक बैनर

By

Published : Jan 11, 2021, 12:37 AM IST

पटनाः पटना के दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है. बावजूद इस फोरलेन पर वाहनों का आवागमन जारी है. रविवार की रात इंद्रपुरी-दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन पर बड़ा हादसा हुआ. स्कूटी और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गयी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

स्कूटी के उड़ गए परखच्चे

लोग करने लगे थे हंगामा

इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. दीघा-आर ब्लॉक फोरलेन पर आगजनी कर यातायात बाधित करने का प्रयास किया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर अलग-अलग थानों की पुलिस पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर यातायात सुचारू करवाया गया. आक्रोशित लोगो को शांत भी करवाया. पुलिस ने मौके से घायलों को इलाज के लिए भेजा. घटनास्थल पर पड़े दोनों दो पहिया वाहनों को घटनास्थल से रिक्शे पर लादकर थाना पहुंचाया.

इंद्रपुरी और पुनाईचक के हैं घायल

इस घटना में शामिल दो युवक इंद्रपुरी के बताए गए हैं. वहीं एक पुनाईचक का बताया गया है. घायलों का नाम भोला राम, शंकर और विकास बताया गया है. हालांकि स्कूटी सवार विकास का बयान है कि उसकी खड़ी स्कूटी में बाइक वालों ने ठोकर मारी है. जिससे अपनी स्कूटी के बगल में खड़ा विकास भी घायल हो गया. गौरतलब हो कि यह फोरलेन बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है. इसके उद्घाटन के बाद राजीव नगर सहित कई इलाकों के लोगों को इस फोरलेन से आने जाने की सुविधा मिलेगी. हालांकि अभी इस सड़क का उद्घाटन नहीं हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Patpolice

ABOUT THE AUTHOR

...view details