पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. रूपसपुर स्थित राजा काम्प्लैक्स के फ्लैट संख्या 403 निवासी कपड़ा कारोबारी इश्तेयाक अहमद उर्फ गुड्डू ने व्यवसाय में घाटा लगने पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया
कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में पत्नी अलसाना बानो स्कूल से बच्चे को लाने गयी थे. इसी दौरान व्यवसायी ने कमरे में आत्महत्या कर ली. मृतक जहानबाद जिले के इकिलधोरा गांव निवासी मुश्ताक अहमद का पुत्र था. मृतक सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार नय्यर अजमा, हमायुन इफ्तेरवार व मन्यु अजमा हैं. तीनों मिलाकर मेरे कारोबार को बर्बाद कर दिया. तीनों लोगों के कारण तीन करोड़ रुपए डूब गया है. पैसा की लालच में इन लोगों ने मुझे जलील किया है. जिससे तंग आकर आत्महत्या की है.