बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: TET अभ्यर्थियों का बिहार बोर्ड के सामने विरोध प्रदर्शन - विरोध प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम लोग कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, विरोध प्रदर्शन होता रहेगा.

विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 27, 2019, 5:29 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड के सामने सोमवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थी घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ नारेबाजी की और तानाशाही का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
टीईटी परीक्षा में पूछे गए थे गलत प्रश्न
दरअसल, मामला वर्ष 2017 का है जहां बिहार टीईटी की परीक्षा में कुल 40 गलत प्रश्न पूछे गए थे. बोर्ड ने अपनी गलती मान ली थी. गलत प्रश्न हटाकर परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. लेकिन उन 40 प्रश्नों के सही उत्तर के आगे नहीं जोड़े गए हैं. इस कारण सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हो गए. उस दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.

हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के हित में दिया था निर्देश
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के संबंध में पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट की शरण ली थी. हाईकोर्ट ने भी गलत प्रश्नों के बदले अभ्यर्थियों के हित में बिहार बोर्ड को विचार करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद अभी तक गलत प्रश्नों का अंक देकर पूर्णांक प्रतिशत नहीं प्रकाशित किया गया है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.

विरोध प्रदर्शन करते अभ्यर्थी
अपनी मांग को लेकर अड़े अभ्यर्थी
टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन दिनभर बिहार बोर्ड के सामने होता रहा. अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम लोग कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, विरोध प्रदर्शन होता रहेगा. यह आंदोलन और भी उग्र होगा. हालांकि इस मामले में बिहार बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details