बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया ब्लास्ट से जुड़ा आतंकी बोरो करीम पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, कोलकाता STF ने दबोचा

बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साल 2018 के जनवरी में दौरे के समय विस्फोट हुआ था. वहीं, इससे पहले साल 2018 में बोरो के मुर्शिदाबाद ठिकाने से भी एसटीएफ ने विस्फोटकों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया था.

Terrorist arrested
Terrorist arrested

By

Published : May 30, 2020, 10:36 AM IST

पटना:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को एसटीएफ ने बोधगया ब्लास्ट (2018) से जुड़े एक बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल करीम उर्फ बोरो करीम को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी सरगना बोरो ने सलाउद्दीन समेत कई बांग्लादेशी आतंकियों को संरक्षण देने के साथ ही लॉजिस्टिक सहित अन्य सपोर्ट भी दिए हैं. उसकी गिरफ्तारी मुर्शिदाबाद स्थित सुती थाना क्षेत्र से कोलकाता एसटीएफ टीम ने किया.

दलाई लामा के दौरे के समय हुआ था विस्फोट
जानकारी के मुताबिक बोधगया ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए जांच एजेंसी की चार्जशीट में भी बोरो करीम का नाम शामिल है. हालांकि, वो सस्पेक्ट रहा है. बता दें कि बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साल 2018 के जनवरी में दौरे के समय विस्फोट हुआ था.

वहीं, इससे पहले साल 2018 में बोरो के मुर्शिदाबाद ठिकाने से भी एसटीएफ ने विस्फोटकों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे.

  • गौरतलब है कि धुलियान मॉड्यूल के मेन लीडर बोरो करीम जेएमबी के टॉप तीन आकाओं में शामिल रहा है. लंबे समय से मुर्शिदाबाद को बेस बनाकर उसने पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक अपना नेटवर्क स्थापित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details