पटना:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को एसटीएफ ने बोधगया ब्लास्ट (2018) से जुड़े एक बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल करीम उर्फ बोरो करीम को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी सरगना बोरो ने सलाउद्दीन समेत कई बांग्लादेशी आतंकियों को संरक्षण देने के साथ ही लॉजिस्टिक सहित अन्य सपोर्ट भी दिए हैं. उसकी गिरफ्तारी मुर्शिदाबाद स्थित सुती थाना क्षेत्र से कोलकाता एसटीएफ टीम ने किया.
बोधगया ब्लास्ट से जुड़ा आतंकी बोरो करीम पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, कोलकाता STF ने दबोचा - Gaya news
बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साल 2018 के जनवरी में दौरे के समय विस्फोट हुआ था. वहीं, इससे पहले साल 2018 में बोरो के मुर्शिदाबाद ठिकाने से भी एसटीएफ ने विस्फोटकों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया था.
Terrorist arrested
दलाई लामा के दौरे के समय हुआ था विस्फोट
जानकारी के मुताबिक बोधगया ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए जांच एजेंसी की चार्जशीट में भी बोरो करीम का नाम शामिल है. हालांकि, वो सस्पेक्ट रहा है. बता दें कि बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साल 2018 के जनवरी में दौरे के समय विस्फोट हुआ था.
वहीं, इससे पहले साल 2018 में बोरो के मुर्शिदाबाद ठिकाने से भी एसटीएफ ने विस्फोटकों के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे.
- गौरतलब है कि धुलियान मॉड्यूल के मेन लीडर बोरो करीम जेएमबी के टॉप तीन आकाओं में शामिल रहा है. लंबे समय से मुर्शिदाबाद को बेस बनाकर उसने पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक अपना नेटवर्क स्थापित कर रखा है.