बिहार

bihar

पटना के मनोरंजन सहाय का टेरेस गार्डन है खास, फूलो फलो वेबसाइट पर बढ़ी पौधों की डिमांड

By

Published : May 4, 2022, 6:17 PM IST

बिहार के पटना के एक शख्स फलों और सब्जियों की खरीदारी करने के लिए मार्केट नहीं जाते बल्कि इनके छत पर ही सब कुछ मिल जाता है. साथ ही फूलो फलो वेबसाइट से दूसरे लोग भी ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

manoranjan sahay of patna
manoranjan sahay of patna

पटना:राजधानी में टेरेस गार्डनिंग (terrace gardening in patna) का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. रिटायर्ड बैंक कर्मचारी मनोरंजन सहाय पिछले 32 सालों से अपने घर के छत पर बागवानी कर रहे हैं. मनोरंजन सहाय (manoranjan sahay of patna ) बैंक से रिटायर हो चुके हैं. इन्होंने अपने घर को एक सुंदर से बगीचे में बदल दिया है, जहां वे ऑक्सीजन प्लांट से लेकर फल-फूल हरी सब्जियां तक उपजा रहे हैं.

पढ़ें- कुछ कबाड़, कुछ जुगाड़ और फिर हो गया 'टेरेस गार्डन' तैयार

टेरेस गार्डनिंग का क्रेज: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से खास तरह का लगाव है और इसी बागवानी के कारण शहर में आज उनकी अपनी एक अलग पहचान है. मनोरंजन सहाय के छत पर किए गए गार्डनिंग में लगभग 500 से ज्यादा फल फूल ऑक्सीजन प्लांट हैं. सबसे खास बात यह है कि मनोरंजन सहाय पहले शौक से गार्डनिंग करते थे. लेकिन अब अपने छत पर नर्सरी का भी काम करते हैं. अपने नर्सरी के जरिए ऑनलाइन माध्यम से देश के कोने कोने में बैठे इच्छुक लोग जो गार्डनिंग करना चाहते हैं उनको पेड़ पौधा उपलब्ध कराते हैं.

फूलो फलो वेबसाइट: विगत 1 माह पहले अपने पुत्र के सुझाव पर मनोरंजन सहाय एक वेबसाइड के माध्यम से लोगों की मांग को पूरा कर रहे हैं. एक माह में लगभग 300 से ज्यादा पौधे कई राज्यों में भेज चुके हैं. जो लोग फूलो फलो वेबसाइट पर ऑनलाइन पेड़ पौधा मंगाते हैं उनको कुरियर द्वारा प्लांट भेजा जाता है. मनोरंजन सहाय ने बताया कि एक पौधे को नेपाल भी भेजा गया है. लेकिन अभी देश में ही सप्लाई करते हैं. विदेश में कुरियर सेवा के दरमियान ज्यादा समय लगता है जिस कारण से पेड़ पौधा सूख जाता है इसलिए सिर्फ देश में ही इसकी डिलीवरी दी जा रही है जिससे अच्छी खासी आय भी प्राप्त हो रही है.

अलग तरह के पौधों से मिली पहचान: मनोरंजन सहाय बताते हैं कि शुरुआती दौर में उन्होंने छत पर गमले में बरगद, पीपल, पाकर और नीम के पौधे लगाये थे. आज के समय में भी उनके गार्डन में यह सभी पौधे मौजूद हैं और इनकी लंबाई एक-डेढ़ फीट से अधिक नहीं है. उसके बाद उन्होंने बांस के छोटे किस्म के पौधे के साथ ही फूलों के बहुत सारे पौधे भी लगाए. उन्हें हमेशा कुछ अलग पौधे लगाने का शौक रहा है. वर्तमान में मनोरंजन के छत पर ब्रह्म कमल और कल्पवृक्ष अखरोट, बदाम, शहतूत ,चीकू, लीची ,जामुन ,शरीफा, आम ,अंगूर अनार के पौधे मौजूद है.

"ऋतु के अनुसार सब्जी भी लगाते हैं. अभी बींस, बैंगन, टमाटर करेला और मिर्च साथ ही वे सभी मौसम की सब्जियां गार्डन में उगाये हैं जिसकी वजह से मुझे बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इतना ही नहीं एक पौधे के कई प्रकार जैसे कि शिमला मिर्च लाल हरा पीला का पौधा लगा हुआ है. नींबू के 5 वैरायटी लगे हुए हैं. अलग-अलग स्थानों से पौधे मंगवा कर मैंने लगाया हैं."-मनोरंजन सहाय

लोगों से पौधा लगाने की अपील: पेड़ पौधों को खाद की जरूरत होती है ऐसे में मनोरंजन सहाय अपने घर के गीले कचरे से खाद तैयार करते हैं. साथ ही सूखे गोबर इकट्ठा करके उसका खाद बनाकर पेड़ पौधों में डालते हैं. अब मनोरंजन सहाय की बागवानी ने बड़ा आकार ले लिया है. अपने बेडरूम से लेकर बालकनी तक मनी प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट लगाए हुए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील कि है कि बदलते परिवेश में पेड़ पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है. सभी लोग बर्थडे, मैरिज एनिवर्सरी मनाते हैं और उसमें काफी पैसा भी खर्च होता है. ऐसे में अपने सेलिब्रेशन के तौर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे कि जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाया जा सके.


पढ़ें-नूपुर को छत पर सब्जी-फल उगाने का शौक, बाजार से नहीं खरीदतीं सब्जियां

पढ़ें-विदेश की नौकरी छोड़ टेरिस गार्डनिंग में जागी रुचि, देखें वीडियो...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details