बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विकास मिशन के कर्मचारियों का 2 साल कार्यकाल बढ़ा, 1400 लोग हुए लाभांवित - बिहार विकास मिशन

बिहार विकास मिशन के क्रमचारियों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने के लिए फैसला लिया है. जिससे तकरीबन 1400 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वहीं, मुख्य सचिव ने आत्मनिर्भर बिहार के कार्यक्रम को लेकर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Bihar Development Mission
संजय कुमार

By

Published : Dec 22, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 4:40 AM IST

पटना: बिहार विकास मिशन के कर्मचारियों का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही इन कर्मचारियों का कार्यकाल 7 वर्ष का हो गया. मिशन की स्थापना के समय कर्मचारियों को 3 साल के लिए नियुक्त किया गया था और बाद में 2 साल का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल किया गया था. बिहार विकास मिशन की आठवीं बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की गई. बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के कर्मचारियों का कार्यकाल का 5 साल पूरा होने वाला है, निर्णय लिया गया है कि 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जायेगा.

1400 कर्मचारी मिला लाभ
इस फैसले से तकरीबन 1400 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. संजय कुमार ने बताया कि सुशासन के कार्यक्रम और सात निश्चय की योजना की मुख्य सचिव स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई. बैठक में पिछले साल किए गए कार्यो की रिपोर्ट विभाग ने सरकार को सौंपी. इसके साथ ही 46 नये तकनीकी पदों पर बहाली का प्रस्तावित विकास मिशन की कार समिति द्वारा स्वीकृत किया गया. संजय कुमार ने बताया बिहार विकास मिशन 2015 से कार्यरत है. मिशन के लिए कुल आवश्यक पदों पर बहाली होती रही है.

देखें रिपोर्ट

भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई
बैठक में एक बार पुनः विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सात निश्चय पार्ट 2 के लिए विभागों को जो दायित्व दिए गए हैं उसकी कार योजना बनाकर सक्षम प्राधिकार को सौपें. ताकि आत्मनिर्भर बिहार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके. आज की बैठक में मुख्य सचिव कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ ही अन्य सभी विभागों के प्रधान सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और विभागों के कार्यों की जानकारी दी. साथ में से कार्यक्रम में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार पर संजय कुमार ने कहा इस संबंध में विभाग कार्रवाई करने के लिए सक्षम है और कार्रवाई होती रही है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 4:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details