पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को सुना. इसी क्रम में एक टेंट वाले ने सीएम ने शिकायत करते हुए कहा कि उसने कोरोना काल में क्वारेंटाइन सेंटर में काम किया था. लेकिन अभी तक उसका पैसा नहीं मिला है. शिकायत सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों को समस्या का निपटारा करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- 'तोरा भी नाम नीतीश कुमार है...?' फरियादी का नाम सुनकर हंसने लगे CM
टेंट वाले ने सीएम को सुनाई फरियाद: फरियादी ने सीएम से कहा कि 'सर हमने कोरोना में काम किया था. टेंट वाले हैं सर, बीडीओ साहब पैसा हमारा अभी तक भुगतान नहीं किए हैं. हम बताईए कोरोना में कैसे-कैसे हमने काम किया. सर कहां-कहां से लेबर जुटाए. दोहरा-तेहरा मजदूरी देकर काम कराया. अभी तक पैसा हमारा नहीं दिए हैं.'
जनता दरबार में बरती जा रही एहतियात: जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार में कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है. जनता दरबार में सभी विभागों के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद है. सीएम आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तुरंत उसका निपटारा कर रहे हैं.
सीएम सुन रहे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों की फरियाद:बता दें कि जनता दरबार में आज सीएम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुन रहे हैं.
ये भी पढे़ं- '18 हजार सैलरी में बैंक वाला 10 हजार काट लेता है.. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे'