बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:लड़की और लड़का पक्ष के लोग आपस में भिड़े, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में आज हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कचहरी सीढ़ी घाट रोड पर लड़का और लड़की के परिवार वाले आपस में भिड़ गये और जमकर हंगामा किया.इस दौरान पुलिस को हालात काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.

पटना
पटना

By

Published : Nov 13, 2020, 7:30 PM IST

पटना: बाढ़ थाना अंतर्गत कचहरी सीढ़ी घाट रोड पर आज जमावड़ा लग गया. बताया जाता है कि एक युवती को प्रेम प्रसंग मामले में सलीमपुर थाने की पुलिस 164 का बयान कराने के लिए बाढ़ न्यायालय लेकर आयी थी. उसी दौरान लड़की के परिजनों का लड़के के पक्ष के साथ विवाद हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

आपस में भिड़े दो पक्ष
जब युवती को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची तो लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. दरअसल युवती के पिता ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन युवती ने कोर्ट में अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही. जिसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ.

आपस में भिड़े दो पक्ष

देखिये पूरा मामला क्या है
बताया जा रहा है कि युवती को अपनी बहन के देवर से प्यार हो गया. लेकिन देवर शादीशुदा था. युवती के कहने पर देवर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर दोनों ने शादी कर ली. युवती के पिता ने सालिमपुर थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. लेकिन कोर्ट में 164 के बयान में युवती ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कबूल की है. युवती का पति 302 का मुदालय है और फिलहाल पत्नी की हत्या के मामले में फरार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details