बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सड़क संरचनाओं के विकास कार्यों में तेजी, एक महीने में 13 हजार करोड़ की NH परियोजनाओं की निविदा - बिहार में सड़क संरचनाओं के विकास

नितिन नवीन ने बिहार में सड़क संरचनाओं के विकास (Development of road infrastructure in Bihar) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227एफ का निर्माण होने से इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर से बैरगनियां स्थित नेपाल सीमा की सीधी सम्पर्कता प्रदान होगी. यह पथ इण्डो-नेपाल बॉर्डर रोड से इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर को भी जोड़ने का कार्य करेगी. इसी पथ पर बैरगनियां में ललबकिया नदी पर पुल निर्माण कार्य इण्डो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना के तहत पूर्व से प्रगति में है.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

By

Published : Aug 3, 2022, 10:55 AM IST

पटना:बिहार में 13 हजार करोड़ की एनएच परियोजनाओं की निविदा निर्गत (Tender issued for NH projects worth 13 thousand crores) कर दी गई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के साथ बैठक में सहमति के बाद एक महीने के अन्दर लगभग 12,604.51 करोड़ की लागत से कुल 229.282 किमी लम्बाई के कुल 7 राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं का निविदा निर्गत किया जा चुका है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना इस साल होगी पूरी, गडकरी ने दिया सुशील मोदी को जवाब

13 हजार करोड़ के एनएच परियोजनाओं की निविदा निर्गत:नितिन नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कुल 2097.41 करोड़ की लागत से तीन राष्ट्रीय राजमार्गो के कुल 118.459 किमी लम्बे पथांश के निर्माण के लिए निविदा निर्गत की गई है. निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है. इन योजनाओं का कार्य 2 वर्ष के अन्दर पूर्ण करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इसके तहत कुल 353.09 करोड़ की लागत से नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 एफ के 34.566 किमी लम्बे चोरमा से बैरगनियां पथांश का 2 लेन में उन्नयन कार्य, कुल 485.31 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 527ए एवं 327इ के कुल 39183 किमी लम्बे बकौर-परसरमा-बनगांव-बैरियाही-महिषी पथांश का 2 लेन में उन्नयन कार्य और कुल 1269.01 करोड़ की लागत से नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139डब्लू के 44.80 किमी लम्बे मानिकपुर से साहेबगंज पथांश का चार लेन में उन्नयन कार्य कराया जाना है.

जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का निर्माण: पथ निर्माण मंत्री ने इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139डब्लू का निर्माण कार्य कुल 5 खण्डों में कराया जाना है. जिसके प्रथम खण्ड में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का निर्माण कराया जायेगा. दूसरे खण्ड में सोनपुर बाईपास से मानिकपुर तक हरित क्षेत्र 4 लेन सड़क और गंडक नदी पर नए पुल का निर्माण कराया जायेगा. तीसरे खण्ड में मानिकपुर से साहेबगंज पथांश का निर्माण होना है, जिसका निविदा निर्गत किया गया है. चौथे और पांचवें खण्ड के तहत साहेबगंज से अरेराज एवं अरेराज से बेतिया तक 4 लेन चौड़ी सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन कार्य प्रगति में है.

नितिन नवीन ने कहा कि साहेबगंज से मुजफ्फरपुर को जोड़ने के लिए भी भारतमाला योजनान्तर्गत विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही इसके भू-अर्जन की कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी. उन्होंने बताया कि धार्मिक गलियारा अंतर्गत स्वीकृत उमगांव से महिषी पथ में उमगांव से लेकर भेजा तक कार्य पूर्व में ही आवंटित कर दिया गया है. साथ ही कोसी नदी पर भेजा-बकौर के बीच 2 लेन पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. बकौर से परसरमा होते हुए बनगांव, बरियाही को जोड़ते हुए महिषी तक निविदा निर्गत होने से धार्मिक गलियारा के सम्पूर्ण योजना का निर्माण मूर्त रूप लेगा.

4 परियोजनाओं के निर्माण हेतु निविदा:बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इसके पूर्व राष्ट्रीय उच्च पथ के 4 परियोजनाओं के निर्माण हेतु निविदा निर्गत की गई थी, जिसके तहत कुल 3737.51 करोड़ की लागत से कुल 23.50 किमी लम्बे 4 लेन दानापुर-बिहटा एलिवेटेड/एट ग्रेड सड़क का निर्माण, कुल 747.48 करोड़ की लागत से 22.70 किमी लम्बे 4 लेन बहादुरगंज-किशनगंज सड़क का निर्माण, 1027.32 करोड़ की लागत से 50.123 किमी लम्बे 4 लेन सिवान-मशरख सड़क का निर्माण, कुल 4994.79 करोड़ की लागत से 14.50 किमी लम्बे 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का निर्माण कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: दानापुर बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण का रास्ता साफ, 3737.51 करोड़ की आएगी लागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details