पटना:बिहार सरकारके अनुरोध पर भागलपुर से मिर्जाचौकी तक पथ के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. इस पथ के निर्माण के लिए 566.15 करोड़ की राशि पहले से स्वीकृत है. जिसमें दो खंडों में निर्माण होगा. प्रथम खंड में भागलपुर जीरो माइल से मिर्जाचौकी और दूसरे खंड में मुंगेर से दोगछी तक के पथ का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सारणः यूपी-बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का एप्रोच पथ ध्वस्त
पथ के निर्माण के लिए निविदा
निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित है. 16 जुलाई को निविदा खोली जाएगी. दो वर्षों में कार्य आवंटन के बाद निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. अगले 3 महीने में निविदा निष्पादित कर कार्य शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भारत सरकार को इसके लिए आभार व्यक्त किया है और राज्य सरकार इस परियोजना को समय पर पूरा करने में पूरी मदद करेगी इसका भरोसा भी दिया है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. अमृतलाल मीणा के अनुसार इस परियोजना के पूरा होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने में 5 घंटे का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी.