बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 09 जिलों में बाढ़ की आशंका, NDRF की 10 टीमें तैनात - NDRF team deployed in Bihar

कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों एवं बचावकर्मियों के साथ मानसून तैयारियों को लेकर बैठक की. एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर NDRF की कुल 10 टीमें अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया के अलावा पटना जिले के कई इलाकों में तैनात की जा रही हैं.

बैठक
बैठक

By

Published : Jun 17, 2021, 12:13 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:45 AM IST

पटना: नेपाल में हो रही लगातार बारिश से बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जून महीने में इतनी बारिश का अंदाजा किसी को भी नहीं था. बावजूद इसके बिहार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी होने का दावा किया है. इस बीच संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनजर NDRF की 9वीं वाहिनी की 10 टीमों को बिहार के अलग-अलग जिलों में तैनात किया जा रहा है. वहीं, इसको लेकर कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने सभी अधिकारियों एवं बचावकर्मियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की.

यह भी पढ़ें:गंडक में उफानः कहीं फिर टूट ना जाए 70 घाट पुल की सड़क, बचाने के लिए यह है तैयारी

10 जिलों में NDRF की टीम तैनात
बैठक में कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मांग पर बल मुख्यालय NDRF नई दिल्ली की सहमति से 9वी वाहिनीं एनडीआरएफ की कुल 10 टीमों को बिहार में तैनात किया जा रहा है. राज्य के अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफफरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और पटना जिलों में तैनाती की जा रही हैं.

NDRF की टीम.

बाढ़ बचाव उपकरण से लैस NDRF
वहीं वर्तमान में बेतिया, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज और झारखंड के जमशेदपुर जिले में टीमों की तैनाती की जा चुकी है. बाकी अन्य जिलों में जरूरत के हिसाब से जल्दी ही एनडीआरएफ टीमें तैनात कर दी जाएगी. सभी टीमें अत्‍याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व उपकरण संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रेस्‍पांडर किट, डीप डाइविंग सेट इनफ्लैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस हैं.

वहीं, टीमों में कुशल गोताखोर तैराक और मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं, जो कि बाढ़ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में सक्षम और बचावकर्मी सदैव तत्‍पर रहेंगे.

बाढ़ ग्रसित इलाकों में जाते एनडीआरएफ की टीम.

यह भी पढ़ें:बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब

एनडीआरएफ चलाएगी जन जागरूकता अभियान
वहीं बाढ़ से पहले एनडीआरएफ की सभी टीमें सम्‍बंधित तैनाती वाले जिलों में जन जागरूकता अभियान तथा आपदा विषय पर स्कूलों में प्रशिक्षण व मॅाक ड्रील करेगी. आम जनता को बाढ़ से पहले की तैयारी, बाढ़ बचाव की जानकारी, सर्पदंश प्रबंधन, अस्पताल पूर्व चिकित्सा विषयों पर जानकारी तथा सुरक्षात्मक कार्रवाईयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देगी.

उन्होंने आगे कहा कि इस साल बाढ़ आपदा के दौरान कोरोना वायरस महामारी को भी हमारे बचावकर्मी गंभीरता से लेंगे. सभी कार्मिकों को कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए पीपीई, मास्‍क, फेस शील्‍ड, फैब्रीकेटेड फेस हुड कवर, सैनिटाइजर, हैंड वॉश आदि दिया गया है.

बाढ़ को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक.

कोरोना को ध्यान में रखते हुए करेगी एनडीआरएफ
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बाढ़ बचाव ऑपरेशन के दौरान हमारे एनडीआरएफ के बचावकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दिशानिर्देश तथा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे. आम जनता को भी कोविड-19 सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित करेंगे. एनडीआरएफ के सभी टीम कमांडर संबंधित जिलों में जिला प्रशासन से कुशल समन्‍वय व तालमेल स्थापित कर बाढ़ आपदा के दौरान आपरेशनल जिम्‍मेदारियों दृढ़ता तथा व्‍यवसायिक दक्षता के साथ अंजाम देंगे.

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details