पटना:इस साल तक 2022-23 में बिहार में 8733 करोड़ की 10 सड़क परियोजना (Ten road projects worth 8733 crore in Bihar) का काम पूरा हो जाएगा. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) के एक सवाल के जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8733.70 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इन परियोजनाओं की प्रारंभिक लागत 7319.17 करोड़ थी लेकिन देरी के कारण 1414.53 लागत मूल्य में वृद्धि हो गई.
ये भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और सौगात, 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर पुल के 6 लेन सड़क का उद्घाटन
बिहार में सड़क परियोजना पर तेजी से काम:सुशील मोदी ने अपने ट्वीट कर इस बारे में बताया कि इस वर्ष पूरी होने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भोजपुर-बक्सर एनएच-84 जिसकी प्रारंभिक लागत 880.62 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 1722.37 करोड़ हो गई है, उसको दिसंबर 2022 में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, कोईलवर-भोजपुर सेक्शन की लागत भी 1069.59 करोड़ से बढ़कर 1657.20 करोड़ हो गई. इसे सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी-खगड़िया, सीतामढ़ी-जयनगर- नरहिया, गया-दाउदनगर, किशनगंज फ्लाईओवर, फारबिसगंज-जोगबनी, पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल अन्य प्रमुख सड़के हैं जिन्हें इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.