पटना:बिहार में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, पटना ग्रामीण में भी कोरोना की रफ्तार (Corona Case Increase In Patna Rural) धीरे-धीरे बढ़ रही है. सोमवार को मसौढ़ी अनुमंडल में 10 कोरोना संक्रमित ( Ten Person Corona Positive In Masaurhi ) पाए गए हैं, जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटी समेत 18 लोग संक्रमित
एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से लोगों में दहशत है. ऐसे में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में 140 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, 130 लोगों की RTPCR जांच हुई है. जिसका सैंपल पटना भेजा गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामानुज ने बताया कि आज 140 एंटीजन और 130 आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें चिकित्सक की देखरेख में होम आइशोलेशन में रखा गया है.