पटना:मसौढ़ी में कोरोनासंक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई.
यह भी पढ़ें- रेलवे यार्ड में पड़ा है Isolation Coach, इधर बेड के अभाव में तड़पकर दम तोड़ रहे मरीज
सभी संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर लगाकर उस जगह को माइक्रोकंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अब तक मसौढ़ी में 42 माइक्रोकंटेटमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.