पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के पतन पालीगंज एसएच-2 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार दस लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
पटना: बेकाबू ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर, 10 घायल
दुल्हिन बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें 10 लोग घायल हो गए. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को गम्भीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि 5 घायलों का इलाज दुल्हिन बाजार अस्पताल में चल रहा है.
5 घायल पीएमसीएच रेफर
बता दें कि सभी घायल दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के खपुरी गांव के हैं. ये सभी लोग ऑटो से जहानाबाद के तिलनगिया चक अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे दुर्घटना होने की वजह से दस लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को गम्भीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि 5 घायलों का इलाज दुल्हिन बाजार अस्पताल में चल रहा है.
ट्रक चालक फरार
दुल्हिन बाजार थाना एसआई राम गुलाम सिंह ने बताया कि घटना के जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में पहुचाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लेकिन चालक फरार हो गया. डॉक्टर सी जयशवाल ने बताया कि पांच घायलों को प्रथमिकी इलाज के बाद गम्भीर हालत में अस्पताल के एम्बुलेंस से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.