पटना: अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियायों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी अभियान निरंतर जारी है. लेकिन इसके बाद भी शराब के धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है. मसौढ़ी पुलिस ने छापेमारी करते हुए 200 लीटर देसी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब का तस्कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पूरे मामले पर मसौढ़ी थाना अद्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के करियावां गांव होते हुए एक ऑटो पर शराब के धंधेबाज देसी शराब की बड़ी खेप ले जाने वाले हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी पुलिस ने करियावां मोड़ के पास से ऑटो को पकड़ लिया.
जांच में मिली शराब
ऑटो की जांच में दो सौ लीटर देसी शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष रंजीत रजक की मानें तो धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. साथ ही जब्त शराब और टेम्पो पर मध निषेध कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.