बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में माता जानकी के जन्म स्थान पर होगा मंदिर का निर्माण, दो वर्षों में बनकर तैयार होगा मंदिर - माता जानकी के जन्म स्थान पर होगा मंदिर का निर्माण

आयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य के बाद अब पटना में माता जानकी के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण (Temple construction in Patna) की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसे लेकर प्रख्यात वास्तुविद पीयूष सोमपुरा ने आकर्षक 3D डिजाइन भी तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अगले महीने से शुरु कर दी जाएगी और अगले दो वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

पटना में माता जानकी के जन्म स्थान पर होगा मंदिर का निर्माण
पटना में माता जानकी के जन्म स्थान पर होगा मंदिर का निर्माण

By

Published : Nov 26, 2022, 7:34 AM IST

पटना: बिहार के पटना में माता जानकी के जन्म स्थान (Birthplace of Mata Janaki in Patna) पर भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है. पुनौराधाम में स्थित माता सीता के उद्भव स्थान सीताकुंड में मन्दिर निर्माण के लिए प्रख्यात वास्तुविद पीयूष सोमपुरा ने आकर्षक डिजाइन भी तैयार कर लिया है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अगले महीने पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थान मन्दिर के निर्माण के शुरूआती कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-महावीर मंदिर में हनुमानजी का जन्मोत्सव आज, नवाह पाठ समापन के साथ होगा हवन

वास्तुशिल्पकार ने पेश किया 3D डिजाइन :सोमनाथ मन्दिर समेत देश-विदेश में कई प्रसिद्ध मन्दिरों का वास्तुशिल्प तैयार करनेवाले सोमपुरा परिवार के पीयूष सोमपुरा (Piyush Sompura of Sompura family) ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के समक्ष 3Dव्यू वाली आकर्षक डिजाइन की प्रस्तुति दी है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मार्च में पारित महावीर मन्दिर न्यास के बजट में जानकी जन्मस्थान मन्दिर के निर्माण के लिए भी प्रावधान किया गया है. जिसे लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को भी बजट समर्पित किया गया है।.

देश के कई दिग्गजों को दी गई मंदिर निर्माण की जानकारी:बिहार सरकार और देश के कई गणमान्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि माता जानकी के चरित्र को संसार में सबसे पवित्र और अद्वितीय माना गया है. स्वामी विवेकानन्द ने भी माता जानकी की महिमा पर प्रकाश डाला है. बताया जा रहा है कि जानकी जन्मस्थान मन्दिर के निर्माण का कार्य अगले दो वर्षों में पूरा होगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया के निकट कैथवलिया में विराट रामायण मन्दिर और जानकी जन्मस्थान मन्दिर दोनों का निर्माण कार्य साथ-साथ चलेगा.

"भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में एक ओर जहां भव्य राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है, वहीं माता जानकी की प्राकट्य भूमि पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थान मन्दिर का निर्माण नितांत आवश्यक है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अगले महीने पुनौराधाम में जानकी जन्मस्थान मन्दिर के निर्माण के शुरूआती कार्य प्रारंभ हो जाएंगे". आचार्य किशोर कुणाल, महावीर मन्दिर न्यास के सचिव

ये भी पढ़ें-पटना महावीर मंदिर में अब साल में 2 बार मनायी जाएगी हनुमान जयंती: आचार्य कुणाल किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details