पटना: बिहार में बढ़ते करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के तमाम 4500 मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा और चर्च को आगामी 31 तारीख तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस वजह से राजधानी पटना के मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर ताला लगा हुआ है. भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ गई है.
दरअसल, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार ने निर्देश जारी किया था. पटना में सरकार के निर्देशों का बखूबी पालन किया जा रहा है. कोरोना की वजह से भगवान भी कैद नजर आ रहे हैं. पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित शिव मंदिर में शांति पसरी है. कभी यहां हजारों की संख्या में सुबह-शाम आम जनता पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते थी. सरकार के निर्देश के बाद उन्हें पूजा करने से रोक लगा दी गई है.
मंदिरों में लटका ताला