बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, अधिकांश हिस्सों में छाया रहेगा घना कोहरा - Thick Fog in Patna

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले 24 घंटों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं, विभाग के मुताबिक सूबे के अधिकांश जिलों में सुबह और रात में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, अगले सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

पटना
बिहार में ठंड का कहर

By

Published : Dec 11, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:01 PM IST

पटना: बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से कोहरा का असर काफी अधिक देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के समय कोहरा छाया रहता है. हालांकि पटना में आज कोहरा का असर कम देखने को मिला.

गया की दृश्यता 100 मीटर
ठंड का असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर आग तापते भी नजर आए. मौसम वैज्ञानिक आरती गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पटना को छोड़कर सभी जगह घना कोहरा छाया रहा. गया की दृश्यता 100 मीटर नापी गई.

बिहार में ठंड का कहर जारी

हल्की बारिश का अनुमान
अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने के कारण ठंड की स्थिति यथावत बने रहने का पूर्वानुमान है. उपलब्ध न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार 15 एवं 16 दिसंबर को बिहार राज्य के कई जगह पर हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना का पूर्वानुमान है. उसके अगले 24 घंटे के बाद आसमान साफ एवं न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी. बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और घना कोहरा भी छाया रहेगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details