बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के तापमान में आएगी गिरावट, दिन में धुंध छाए रहने की संभावना - Cold rises in North India

बिहार के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे जिस वजह से तापमान में अधिक गिरावट दर्ज नहीं की गई है. मौसम विज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है.

बिहार के तापमान में आएगी गिरावट
बिहार के तापमान में आएगी गिरावट

By

Published : Dec 1, 2020, 11:37 AM IST

पटना:प्रदेश में हवा की गति बढ़ने से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने दिन के समय धुंध रहने की आशंका जताई है. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान निवार से हाल में उबरने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है.

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
तूफान के चलते 2 से 3 दिसंबर के आसपास तमिलनाडु में लैंडफॉल होगा. हालांकि इसका प्रभाव बिहार राज्य में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उत्तर भारत में शीतलहर बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड पड़ रही हैं.

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवा के प्रभाव से हवा में नमी बनी रहेगी. आज हवा की गति कल के मुकाबले बढ़ने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. खासकर वाटर बॉडीज के आसपास के इलाके और नदी, तालाब वाले इलाकों में कुछ जगह धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details