बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदल रहा मौसम, दिन में छाए रहेंगे धुंध - मौसम अपडेट

बिहार के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे बिहार में ठंड काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही बिहार के एक या दो क्षेत्रों में बारिश भी हुई है.

मौसम
मौसम

By

Published : Nov 28, 2020, 10:08 AM IST

पटना: बिहार के तापमान में अभी भी गिरावट जारी है. राज्य में हवा के चलने से ठंड का प्रभाव थोड़ा और अधिक बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.

कई क्षेत्रों में हल्की बारिश
राज्य के 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेंटीग्रेड फारबिसगंज और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड देहरी में दर्ज किया गया. राज्य के दक्षिण मध्य क्षेत्र के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई.

रात के तापमान में गिरावट
शुक्रवार से हवा के प्रवाह में बदलाव आने से उत्तर-पश्चिमी हवा बिहार में आने लगी है. आने वाले दिनों में पछुआ हवा के चलने के कारण और बादलों के न रहने के कारण रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही सुबह में धुंध दिखने की संभावना बताई गई. इसके साथ ही वायु प्रदूषण में कमी देखने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details