पटना: सातवें चरण के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. इस बीच पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए भाई तेज प्रताप यादव फुलवारी शरीफ में रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले भी तेज प्रताप अपनी बहन के लिए कई जनसभा कर चुके हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा पार्टी में जो उम्रदराज नेता हैं, वह आजकल नौजवान नेताओं से सिर्फ काम लेना जानते हैं.
'हमारी लोकप्रियता से विपक्ष हताश, मीसा भारती की जीत पक्की' - बिहार न्यूज
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती को भारी मतों से जीत मिल रही है. हमारी लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है.
रोड शो के लिए अपने आवास से निकलते हुए तेज प्रताप ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती को भारी मतों से जीत मिल रही है. वहां के लोगों ने मीसा भारती को भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है. विक्रम में राहुल गांधी मीसा भारती के लिए सभा कर चुके हैं. राहुल गांधी के मंच से तेज प्रताप को बोलने नहीं दिया गया जिसको लेकर तेज प्रताप ने नाराजगी जताई.
लोकप्रियता से घबराया विपक्ष- तेज प्रताप
उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पार्टी में जो उम्रदराज नेता हैं, वह आजकल नौजवान नेताओं से सिर्फ काम लेना जानते हैं. लेकिन मंच से उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, हम उन लोगों को सबक सिखा देंगे. तेज प्रताप ने कहा कि हमारी लोकप्रियता से लोग घबराए हुए हैं, इसलिए जो जलते हैं उन्हें हम और जलाते हैं.