पटना: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव ने एक फोटो ट्वीट किया जिसमें वो अपनी मां राबड़ी देवी के हाथों से खाना खाते दिख रहे हैं. फोटो ट्वीट करने के साथ ही उन्होंने लिखा- आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया. #LoveYouMom
बता दें कि आज राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में भी पूरा राबड़ी परिवार दिखा. तेजप्रताप, तेजस्वी, राबड़ी देवी और मीसा भारती इस बैठक में मौजूद रहे. शुक्रवार को भी राजद के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव नजर आये. इस दौरान भी तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इनकार किया.
अलग राग अलापते रहे हैं तेजप्रताप
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी और परिवार से अलग राग अलापते नजर आते रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने पार्टी की मुख्य धारा से हटकर कई ऐसे काम किये जिसे लोगों ने बगावत के रूप में देखा. हालांकि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद फिर से वो परिवार के साथ नजर आने लगे हैं. जाहिर है ऐसी तस्वीर लालू यादव और राबड़ी देवी को परिवार के एक होने का सुकून जरूर देगी.
फिर से एक साथ दिख रहा राबड़ी परिवार
लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले भी पार्टी में लालू यादव के बाद छोटे भाई तेजस्वी को ज्यादा तवज्जो दिये जाने के कारण तेजप्रताप यादव ने नाराजगी जाहिर की थी. उसके साथ ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी भी तेजप्रताप ने दी. पूरा परिवार उन्हें समझाने में लगा हुआ था, लेकिन तेजप्रताप अपने फैसले पर अडिग रहे. उस समय तेजप्रताप ने कहा था कि कोई मेरा साथ नहीं दे रहा.