पटना:तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (List of Star Campaigners) पर सवाल खड़े किए हैं. अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने स्टार प्रचारक की लिस्ट शेयर की है और लिखा है कि मेरा नाम हटाया तो हटाया, लेकिन दीदी और मां का नाम क्यों हटाया गया?
यह भी पढ़ें- RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप, मीसा और राबड़ी का नाम आउट
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने एक दिन पहले ही विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 20 नेताओं का नाम शामिल है, जिसमें पहले नंबर पर लालू यादव और दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है. लेकिन इस लिस्ट में ना तो तेज प्रताप यादव का नाम है और ना ही राबड़ी देवी का. यहां तक की मीसा भारती का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.
तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा है कि नवरात्र में मां की पूजा होती है और लिस्ट से मां का नाम ही हटा दिया गया. यह कहां तक उचित है. दरअसल तेज प्रताप यादव पिछले काफी समय से पार्टी के प्रमुख नेताओं समेत अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी नाराज चल रहे हैं. जब से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्र राजद के पद पर गगन यादव की नियुक्ति की है, उसके बाद से तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद से नाता तोड़ लिया.