बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Health Update: तेज प्रताप यादव की तबीयत में काफी सुधार - patna news

राजद नेता तेजप्रताप यादव की तबीयत खराब होने के बाद वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि तेजी से उनकी तबीयत में सुधार हो रही है. तेजस्वी यादव ने भी उनके आवास पर जाकर अपने भाई से हालचाल जाना है. यहां जानें तेजप्रताप यादव के स्वास्थ्य का पल-पल का अपडेट...

Tejpratap Health Update
Tejpratap Health Update

By

Published : Jul 7, 2021, 12:35 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 11:54 AM IST

पटनाःबिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की तबीयत मंगलवार रात को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों को आनन-फानन में तेजप्रताप के निवास पर बुलाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. तेजप्रताप के इलाज करने वाले डॉक्टर एसके सिन्हा (Dr. SK Sinh) ने कहा कि उनके शरीर में हल्का दर्द है. कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है. हालांकि सुबह होते-होते काफी सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा

तेजस्वी यादव भी पहुंचे तेजप्रताप के आवास
बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद तेजस्वी यादव भी आनन-फानन में तेजप्रताप के आवास पर पहुंचे. डॉक्टरों की टीम भी उनके इलाज में जुटी हुई है. काफी देर तक तेजप्रताप के साथ बीताने के बाद तेजस्वी यादव वहां से फिर रवाना हो गए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी-तेज प्रताप के वैक्सीन लगवाने पर बिहार में सियासत, जानें किसने क्या कहा?

तेजप्रताप ने हाल ही में ली थी कोरोना वैक्सीन
डॉक्टरों के मुताबिक तेजप्रताप के शरीर में हल्का दर्द है. सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है. हाल ही में तेजप्रताप ने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई है. तेजप्रताप और तेजस्वी ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी. अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एहतियातन एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details