पटना:लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 1, पोलो रोड सरकारी आवास पहुंचे. यह बंगला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मिला है. मंगलवार को इस आवास पर आरजेडी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक थी. तेजप्रताप इस बैठक में पहुंचे थे. उन्होंने आवास के चारों ओर घूमकर जायजा लिया.
आवास परिसर में निरीक्षण करने के बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी इस आवास में रहते थे. उन्होंने इस आवास का हाल बेहाल कर दिया है. यह आवास कबाड़ हो चुका है. बंगला छोड़ने से पहले उन्होंने सारा सामान तोड़ डाला.
तेजस्वी के आवास पहुंचे तेजप्रताप 'सुमो ने हालत नरक बना दी'
तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी ने जब आवास छोड़ा तो सारा सामान जस का तस था. लेकिन, सुशील मोदी ने गंदगी का अंबार लगा दिया है. आवास की हालत नरक जैसी है. तेजप्रताप ने कहा है कि उनके आने से बंगला शुद्ध हो गया है. उनके आने से वातावरण सही हो जाएगा.
संबंधित खबर:पटना: तेजस्वी के नये आवास पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक, सदस्यता अभियान सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पद छोड़ने के बाद भी बंगला नहीं छोड़ा
बता दें कि तेजस्वी इससे पहले 5, देश रत्नमार्ग स्थित बंगले में रह रहे थे. यह बंगला उन्हें साल 2015 में तब अलॉट किया गया था, जब नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार में वह उपमुख्यमंत्री बने थे. फिर, 2017 में जेडीयू ने आरजेडी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद भी तेजस्वी यादव उसी बंगला में रह रहे थे.
बंगले पर कोर्ट ने लगाई थी फटकार
5, देश रत्नमार्ग स्थित बंगले के लिए तेजस्वी ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. 8 फरवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेजस्वी को अंत में बंगला खाली करना पड़ा. इसके बाद वह 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रह रहे थे. नेता प्रतिपक्ष के रूप में अब जाकर उन्हें 1, पोलो रोड का बंगला अलॉट किया गया है.