पटना:आरजेडी नेतातेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात के सवाल पर कहा कि लालू यादव मेरे पिता हैं और पिता से पुत्र क्यों मिलने जाता है, यह सबको पता है. इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है.
लालू से मुलाकात के लिए जाने से पहले बोले तेजप्रताप- राजनीतिक गुरु से लेने जा रहा हूं आशीर्वाद - nitish government
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है. हम दोनों भाई मिलकर दिल्ली और बिहार को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव जी हमारे राजनीतिक गुरु भी है और हम उनसे आशीर्वाद लेने के लिए रांची जा रहे हैं.
'राजनीतिक गुरु से लेने जा रहे आशीर्वाद'
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है. हम दोनों भाई मिलकर दिल्ली और बिहार को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव जी हमारे राजनीतिक गुरु भी है और हम उनसे आशीर्वाद लेने के लिए रांची जा रहे हैं.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव प्रचार में जिस तरह से नीतीश कुमार भाषण दे रहे हैं, वह राज्य की जनता जानती है कि राज्य में क्या नौटंकी चल रही है? शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति क्या है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में जाकर झूठ बोल रहे हैं और बिहार की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.