पटना: 23 फरवरी से बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत कर रहे है, जिस बस से तेजस्वी यादव यात्रा करेंगे, उस बस को लेकर जदयू ने गंभीर सवाल उठाए हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी लालू और तेजस्वी के कारनामों की चर्चा करते हुए उनकी यात्रा को सवालों के घेरों में लाकर खड़ा कर दिया है. इसके बाद राजद ने इस पर पलटवार किया है.
एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है, जिस बस से तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जाएंगे. उस बस को सजाने का काम किया जा रहा है और उसे युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है, लेकिन इस बस को लेकर ही अब सवाल खड़े हो गए हैं.
तेजस्वी यादव पर बस हथियाने का आरोप
जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बस मालिक से बस हथियाने का आरोप लगाया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी लालू और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर यह कैसी यात्रा है, जिसमें बस हथियाकर बेरोजगारी दूर करने के लिए तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं.
बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर मचा बवाल 'लोगों का ध्यान भटका रही है सरकार'
एनडीए नेताओं की बयानबाजी पर राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है और जब विपक्ष ने इसे उठाया तो सरकार पूरी तरह तिलमिला गई है. एनडीए जनता को असल मुद्दा बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने में लग गए हैं.