पटना:23 फरवरी को राजधानी के वेटनरी कॉलेज मैदान से तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत की है. जहां वे 27 फरवरी को सबसे पहले गया में यात्रा करेंगे. उसके बाद 1 मार्च को मोतिहारी और फिर 5 मार्च को समस्तीपुर जाएंगे.
तेजस्वी 27 फरवरी को गया से करेंगे 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत, फिर इन जिलों का करेंगे दौरा - rjd
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा कई चरणों में पूरी होगी. जहां वो सबसे पहले 27 फरवरी को गया से यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद 1 मार्च को मोतिहारी और फिर 5 मार्च को समस्तीपुर जाएंगे.
![तेजस्वी 27 फरवरी को गया से करेंगे 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत, फिर इन जिलों का करेंगे दौरा तेजस्वी यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6208393-thumbnail-3x2-patna1---copy.jpg)
'सरकार बेरोजगारी को लेकर नहीं है गंभीर'
तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि उनकी बेरोजगारी हटाओ यात्रा कई चरणों में होगी. सरकार बिहार में रोजगार को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. राज्य में यदि कोई रोजगार के मौके उपलब्ध भी हैं तो वे या तो ठेके पर हैं या फिर संविदा पर. जो कहीं से भी किसी भी युवा और राज्य के भविष्य के लिए सही नहीं है.
बजट में बेरोजगारी को लेकर उठाया सवाल
जगदानंद सिंह ने मंगलवार को पास हुए बजट में बेरोजगारी दूर करने के उपायों को लेकर सरकार की ढुलमुल नीति पर सवाल उठाए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा चुनावी साल में क्या रंग लाती है.