पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनपीआर, सीएए और एनआरी मुद्दे को लेकर सीमांचल में प्रतिरोध सभा करेंगे. 16 जनवरी से तेजस्वी यादव सीमांचल से इस सभा की शुरुआत करेंगे.
16 जनवरी से तेजस्वी यादव का सीमांचल में प्रतिरोध सभा - patna news
सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे गंभीर मुद्दों पर एनडीए सरकार के खिलाफ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिरोध सभा करने का निर्देश दिया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे गंभीर मुद्दों पर एनडीए सरकार के खिलाफ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिरोध सभा करने का निर्देश दिया है. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया है कि 16 जनवरी 2020 से आरजेडी किशनगंज में प्रतिरोध सभा की शुरुआत करेगी और सभी प्रतिरोध सभा को नेता विपक्षी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे.
जानिए कार्यक्रम का समय
आलोक मेहता ने कार्यक्रम की सूचना देते हुए कहा कि 16 जनवरी 2020 को दिन में साढे़ 12 बजे से मारवाड़ी कॉलेज (किशनगंज), उसके बाद 17 जनवरी 2020 को आजाद एकेडमी मैदान (अररिया) 2 बजे और 18 जनवरी 2020 को राजेंद्र स्टेडियम नगरपालिका मैदान (कटिहार) साढ़े 12 बजे से नेता विपक्षी दल तेजस्वी प्रसाद यादव प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करेंगे.