पटना: बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज अंतिम दिन था. आज भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में नहीं पहुंचे. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने तेजस्वी यादव पर व्यंग कसते हुए कहा कि उनके नहीं आने से राजद विधायक खुश हैं.
तेजस्वी के विधानसभा नहीं आने से राजद विधायक खुश है : विजय सिन्हा - नेता प्रतिपक्ष
पूरे मॉनसून सत्र में अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केवल 2 दिन हीं सदन में आए हैं. अंतिम दिन भी नहीं पहुंचने पर भाजपा कोटे से श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने सीधा निशाना साधा.
केवल 2 दिन सदन में आए तेजस्वी
आपको बता दें कि पूरे मॉनसून सत्र में अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केवल 2 दिन ही सदन में आए हैं. अंतिम दिन भी नहीं पहुंचने पर भाजपा कोटे से श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से राजद विधायक इसलिए खुश हैं क्योंकि उनके सवालों का जवाब सदन की कार्यवाही में हीं मिल गया.
तेजस्वी को इस्तीफा देने को कहा
विजय सिन्हा ने कहा कि अब यह साबित हो गया कि तेजस्वी यादव हीं सदन की कार्यवाही नहीं चलने देते थे. तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे तभी सदन की कार्यवाही व्यवस्थित होकर चली. सदस्यों को उनके सवालों का जवाब भी मिला. तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और पार्टी से किसी सीनियर लीडर को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना चाहिए.